शहाबुद्दीनअहमद/बेतिया।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र मे अवस्थित स्टेट बैंक ऑफ़ बेतिया के मुख्य शाखा में ड्यूटी पर तैनात दो होमगार्ड जवानों की पैर में गोली लगने से बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं,आनंन फानन में दोनों होमगार्ड जवानों को इलाज हेतु स्थानीय मेडिकल कॉलेजअस्पताल में भर्ती कराया गया है,एक जवान दीनबंधु यादव की स्थिति, अधिक खराब होने से पटना इलाज कराने हेतु रेफर कर दिया गया है। गोली लगने की घटना सुनते ही,सदर एसडीपीओ,महताब आलम, नगरथाना पुलिस,व उच्च अधिकारी वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।घायल होमगार्ड जवान का नाम, दीनबंधु यादव और सुरेश प्रसाद है,अभी तक की जांच से मिली जानकारी से पता चला है कि जवानों की लापरवाही से ही यह घटना घटी है। संवाददाता को पता चला है कि दोनों होमगार्ड जवान एसबीआई बैंक बेतिया के शाखा की सुरक्षा में तैनात थे,राइफल की सफाई करने, चार्ज लेने-देन के क्रम में एक जवान से एक्सीडेंटल फायर हो गया,एक जवान को घुटने में गोली लगी है,तथा दूसरे जवान को यही गोली छटक कर पैर में लग गई है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025