हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
दलित शोषण मुक्ति मंच व संविधान बचाओ संयुक्त मंच के तत्वाधान मे मृतक बिट्टू बाल्मीकि के परिवार को आर्थिक मदत न मिलने व सबूत मिटाने वाले गेस्ट हाऊस के मालिक को जेल न भेजने के विरोध मे राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया
प्रदेश संयोजक गविन्द नारायण ने बताया कि बिट्टू बाल्मीकि द्वारा अपना पूरा वेतन मॉगने पर उसको डरा धमका कर शान्त कर देता था। बिट्टू बाल्मीकि इससे दुखी हो गेस्ट हाऊस से काम छोड़ दूसरी जगह काम करने लगा। गेस्ट हाऊस मालिक को कम पैसो मे काम करने वाला अन्य कर्मचारी नही मिला जिससे वह बिट्टू बाल्मीकि से दुश्मनी मानने लगा। कम पैसो मे कोई काम करने वाला न मिलने पर वीरपाल सिंह के लड़के तेजस प्रताप सिंह चौहान ने गॉली गलौज करते हुये डराते धमकाते हुये काम पर वापस आने का दबाव बनाया परन्तु बिट्टू बाल्मीकि ने मना कर दिया जिससे तेजस प्रताप सिंह चौहान पुत्र वीरपाल सिंह ने अपने अन्य साथियों शिव शर्मा पुत्र योगेश शर्मा, मनोज चौहान पुत्र इकबाल सिंह, ओम प्रकाश शुक्ला पुत्र सुरेश चंद्र शुक्ला के साथ सांई मंदिर चौराहा थाना काकादेव पर बिट्टू वाल्मीकि को बेरहमी से मारपीट करते हुए जबरन अपनी काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठाकर प्रतिष्ठा गेस्ट हाउस ले जाकर चारों ने बिट्टू वाल्मीकि को क्रूरता पूर्वक पीट-पीट कर कर अत्यंत गंभीर हालत में तिकोनिया पार्क पर छोड़ दिया, हैलट अस्पताल में भर्ती किया गया जिसका उपचार के दौरान को उसकी मौत हो गई । विक्की यादव ने बताया कि घटना के चारों दोषियों पर हत्या व SC/ST एक्ट की धाराओ मे रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है परन्तु अभी तक सरकार या प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदत नही मिली हम लोग जिलाधिकारी के माध्यम से मा0 राष्ट्रपति से ये मॉग करते है कि
पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा 50 लाख का मुआवजा दिया जाये। पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। गेस्ट हाऊस मालिक वीरपाल सिंह पर उक्त घटना के सीसीटीवी फुटेज इत्यादि सबूत मिटाने के आरोप मे तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये।ज्ञापन देने वाले:- जगत पाल, चमन खन्ना, देवी प्रसाद निषाद, शिवकुमार, हरीशंकर वर्मा, रंजनपासी, शिवशंकर, एड0 कमल कुमार, एड0 अजय बक्शी, एड0 नवीन कुमार, हरभजन बाल्मीकि, मूलचन्द्र बाल्मीकि (मैनेजर बाबू), प्रदीप बाल्मीकि, राजेश बाल्मीकि, उमाकान्त, विश्वकर्मा, नरेशपाल बाल्मीकि, रामकिशन गुरु बाल्मीकि, सनी खन्ना, अवसन सिंह यादव, जितेन्द्र आर्मी, प्रमोद बाल्मीकि, रिषभ बाल्मीकि, सोहन बाल्मीकि, गुलबदन बाल्मीकि, संजय टेकला, सुुनील राजदान, डब्लू बाल्मीकि, अमर सिंह सुदर्शन, रमेश वर्मा, उपस्थित हुए!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025