शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जीएमसीएच बेतिया में एक युवाक की मौत इलाज के दौरान होने की खबर पता चला है।मृतक की पत्नी,वीना देवी ने शराब में जहर देकर मौत के घाट उतारने की आरोप लगाया है।मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिएअपने बयान में उसने पूर्व मंत्री,पूर्णमासी राम व पूर्व एमएलसी,राजेश राम उनके पुत्र,मोहर राम,विजय राम, लौंरीया के फिरोज मियां, नरकटियागंज के हरदिया चौक निवासी,राजकुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है।मृतक पटखौलीओपी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 के नरईपुर निवासी,संतोष राम, उम्र 35 वर्ष के रूप में की गई है,जो राजेश राम के पेट्रोल पंप पर मैनेजर का काम करता था,
पुलिस को सूचना मिलने पर, बैरिया थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया,परिजन ने शव को लेकर बगहा पहुंच गए हैं।
मृतक की पत्नी,वीणा देवी ने कहा कि मृतक,हरिनगर विजय
सर्विस में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।आरोपियों ने मेरे पति पर,4 लाख 80 हजार रूपया चोरी का आरोप लगाकर,सारे कागजात लेकर 2 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करा ली।3 सितंबर 2023 को वह अपने घर से निकले थे,कभी कभी फोन से बात हुई थी,12 सितंबर को उनका फोन बंद हो गया। मैं ने वहीं पर काम करने वाले राजकुमार को फोन किया तो उसने बाद में बात करने की बात कही,बाद में बात नहीं कराई।13 सितंबर को राजेश राम ने कहा कि तुम्हारा पति पेट्रोल पंप पर शराब पीकर उल्टी कर रहा है,मैं वहां गई तो देखा के पति बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे,वहां से लेकर मैं नगरियागंज पीएचसी पहुंची, जहांडॉक्टर ने देखते हुए उसे बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल रेफर कर दिया।बेतिया शहर से सटे खि़याघाट में स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा था इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक की पत्नी ने कहा कि आरोपियों ने मिलकर मेरे पति को जहर पिलाया है, और वह लोग घर भी खाली करने को धमकी दे रहे हैं।
बैरिया थानाअध्यक्ष प्रणय कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पत्नी का बयान दर्ज पर संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।राजेश राम ने कहा कि संतोष मेरे पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर कार्यरत था, 45 लख रुपए का गबन किया था,चुनाव में व्यवस्था के बाद जब हिसाब मिलाया गया तो पकड़ में आया। पैसा देने का दबाव बनाया गया,वह शराब पीने का आदी था,इसी कारण उसकी मौत हुई है,इससे बचने के लिए उसके परिवार वाले फंसा रहे है,झूठा इल्जाम है,जो निराधार है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025