रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
कई अपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे वीरू डान उर्फ बीरू यादव को आज देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोलियों की तड़तड़ाहट से भून दी है। जिसमें उसकी मौत तत्काल घटनास्थल पर गई है।घटना जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कलऊवा गांव के निकट गुलसकरी नदी के तट पर घटित हुई है। मृतक वीरू डान धनगांई थाना क्षेत्र के लहुआरी गांव का रहने वाला है। घटना के पश्चात बाराचट्टी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल कर रही है।बाराचट्टी पुलिस ने बताया कि बीरु डान अपनी अपाचे बाइक से भगवती -कलऊवा के रास्ते वापस लौट रहा था ।इसी बीच उस पर अज्ञात अपराधियों ने 5- 6 राउंड गोलियां चलाई जिसमें उसके सरे में गोली लगी है ।अंधेरे का लाभ उठाकर हत्यारे भाग निकले हैं। विशेष समाचार का इंतजार किया जा रहा है
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025