शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
सिरसिया मठिया गांव के दो पक्षों के भूमि विवाद को लेकर,एक पक्ष,अशोक पंडित तथा दूसरा पक्ष,वीरेंद्र के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था,इस मामले में पुलिस पर एक पक्ष की तरफ से होकर दूसरे पक्ष,अशोक पंडित पर मारपीट करने और थाने ले जाकर 12 हजार रुपए लेकर बॉन्ड बनाकर थाने से उसे छोड़ने का आरोप है।इस मामले में पीड़ित,अशोक पंडित की पत्नी,सुभावती देवी ने पुलिसअधीक्षक,बेतिया के पास आवेदन दिया है,इसमें पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह तथा उसके पति, अशोक,अपने जमीन पर बैठे थे,तभी बैरिया पुलिस के एस आई,राजेश सिंह,मलाही बलुआ के सरपंच पति मुजाहिदअनवर,व वार्ड सदस्य राकेश आदि उसके दरवाजे पर पहुंचकर उसके पति का नाम पूछते ही मारने पीटने लगे, और उसके पति को बंदूक के बूट से मारते पीटते हुए थाने ले गए,जहां पर थाने से ₹12 हजार लेकर उसके पति को बॉन्ड बनाकर उसे छोड़ दिया गया।इस संबंध में थाना अध्यक्ष,का कहना है कि महिला के द्वारा लगाया गया सभी आरोप गलत है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025