छापेमारी की भनक लगते ही वाहन छोड़ चालक फरार।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने आज जिले के गया-डोभी मार्ग पर एयरपोर्ट के निकट से एक वीआईपी वाहन पर लगे 18 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया है। छापेमारी की भनक लगते ही वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया है।इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि आज प्रातः 8:30 बजे की करीब जिले के बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत गया- डोभी मार्ग पर एयरपोर्ट के निकट एक टाटा इंडिगो कार से 18 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया है।जप्त शराब की मात्रा 160 लीटर है।उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है,क्योंकि छापेमारी की भनक लगते ही वाहन चालक सड़क किनारे गाड़ी लगाकर फरार हो गया है।जप्त वाहन का नंबर बीआर 02आर/ 2911 है। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों में एस.आइ. प्रमोद कुमार एवं इंद्रमणि कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025