शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
वीटीआर के जंगल में एक महिला का संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से सनसनी फैल गई है।मृत महिला की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। बीच जंगल में महिला कैसे पहुंची,यह जांच का विषय बनता है,इसको लेकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बात की जानकारी ग्रामीणों को उस समय मिला जब खेतों से काम कर मजदूर वापस लौट रहे थे, उन लोगों की नजरअचानक शव पर पड़ी,जो रास्ते मेंआ रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,इसके बाद से महिला की मौत की खबर नौरंगिया थाना क्षेत्र के आसपास के पूरे इलाके में जंगल की आज की तरह फैल गई। संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार,मृत महिला की उम्र 35 से 40 साल बताई जा रहा है, फिलहाल मृत महिला कहां की है,वह जंगल में कैसेआई, इसका पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है जिसको लेकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बाबत ग्रामीणों ने शव होने की सूचना नौरंगिया थाने को दिया,जहां मौके पर थाने के पुलिस दलबल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीयअस्पताल भेज,मामले की छानबीन में जुट गई है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025