शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला ग्राउंड से मुफस्सिल थाना की पुलिस ने रात के समय हथियारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल,एक देसी कट्टा मैगजीन,गोलियां व मोबाइल फोन बरामद किया।मुफस्सिल थाना के प्रभारीअध्यक्ष,मदन कुमार मांझी ने संवाददाता को बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है,इस मामले में जांच जारी है। काम पूरा हो जाने के बाद इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार रात डायल 112 की टीम ने हजारी पशु मेला ग्राउंड से एक बदमाश को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया,पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस रात को कई जगहों पर छापेमारी की,इसी दौरान आईटीआई मोहल्ले से एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया,पुलिस की टीम हिरासत में लेकर दोनों को पूछताछ कर रही है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025