हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
आवास विकास हँसपुरम नौबस्ता शिफा चैरिटेबल क्लीनिक (शिफ़ा हॉस्पिटल) मे नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 350 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई,स्वस्थथ शिविर में डॉ.ज़ैनब चौधरी,डॉ.एम.एस सिंह,डॉ.के.पी शर्मा,डॉ.फहीम मेवाती ने सेवा प्रदान की निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ. सुहैल चौधरी द्वारा किया गया,डॉ.सुहैल चौधरी ने कहा कि नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी का एकमात्र उद्देश्य समाज को बिना भेदभाव के स्वास्थ्य,शिक्षा और सुरक्षा प्रदान करना और गंदी राजनीति के चलते समाज में जो भय का माहौल बनाया जा रहा है उसे समाप्त करना है,हम चाहते हैं कि समाज स्वस्थ रहें,शिक्षित हो और विकसित हो ऐसे बीमार मरीज जो आर्थिक स्तर पर कमजोर है और अपना इलाज नहीं कर पाते उनके लिए नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी ने ग्राम स्तर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया है जिसमें मरीज को निशुल्क दवा भी दी जाएगी,क्योंकि गरीब और असहाय लोगों की बिना भेदभाव सेवा करना ही सच्चा राष्ट्र प्रेम है!
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तौहीद अहम,अशफ़ाक़ सिद्दुकी, नौसे खान, शकील अहमद बबलू,अहमद,रईस अहमद,लता,प्रीति,मोहम्मद सरीफ,राकेश तिवारी,सारिक खान,आदि लोग उपस्थित रहे !
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025