Tranding

भाजपा विधायक पुत्र की 6.57 करोड़ के घोटाले में संलिप्तता उजागर।

प्राथमिक हुई दर्ज,विधायक की इस्तीफा की उठी मांग।

शहाबुद्दीनअहमद/बेतिया।

नवतन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक,नारायण प्रसाद का पुत्र,निखिल कुमार का नाम ऋषिकेश एम्स में, 6.57 करोड़ के हुए घोटाले में संलिप्तता उजागर का मामला सीबीआई के समक्षआया है, जिससे भाजपा के भ्रष्टाचारी मुखोटे का पर्दाफाश हुआ है। केंद्र सरकार से इनकी संपत्ति की जांच के साथ-साथ विधायक पुत्र को गिरफ्तार करने की मांग,राजद के जिलाअध्यक्ष,साहेब हुसैन अंसारी,जिला प्रधान सचिव, अमर यादव,मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी,प्रभु यादव एवं अन्य नेताओं ने की है।सभी नेता व पार्टी के पदाधिकारी अपने कार्यालय में पत्रकारों के बीच बोल रहे थे। प्रेस वार्ता में, जिला उपाध्यक्ष,अब्दुल बरकात,अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष,राजेश यादव, पंचायत समिति सदस्य,संजय यादव,नगरअध्यक्ष,अमजद खान,मोहम्मद इरशाद आदि उपस्थित थे। प्रेस वार्ता के माध्यम से संवाददाता को भी यह जानकारी मिली है कि नवतन भाजपा विधायक, नारायण प्रसाद का पुत्र, निखिल कुमार,इस घोटाले में शामिल है,घोटाली की राशि 6.57 करोड़ बताइए गई है। इस संबंध में संवाददाता को विश्वसनीय सूत्रों से यह भी पता चला है कि इस घोटाले में सात लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। संवाददाता को विश्वसनीय सूत्रों से यह भी पता चला है कि ऋषिकेश स्थित एम्स की 6.57 करोड़ के घोटाले की जांच,सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा देहरादून कार्यालय के अधिकारियों ने 31मार्च 2023 को की थी। सीबीआई को शिकायत मिली थी कि एम्स के अलग-अलग अधिकारी ने बंसल सीलिंग मशीन 2019 और 2022 में बहुत ही ज्यादा मूल्य पर खरीद की गई है, खरीदारी उस कंपनी से की गई है,जो कंपनी निविदा में शामिल नहीं थी।इन ही सब बातों को देखते हुए विधायक पुत्र,निखिल कुमार सहित सात लोगों पर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
58

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025