शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फुलवारी निवासी,शारदा कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार, कृष्ण प्रसाद को टेंडर मैनेज करने को लेकर 7-8 बाइक पर सवार 14 अपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों ने जानलेवा हमला कर ₹50 हजार रूपया और गले से सोने के चैन लूट कर फरार हो गए।घायल संवेदक का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। नगर थाना के पुलिस ने तीन बाइक जप्त किया है। घायल संवेदक, कृष्ण प्रसाद ने संवाददाता को बताया कि मैं नगर के न्यू कॉलोनी में अपने निर्माणाधीन मकान का कार्य देखनेआया था,इसमें 7- 8 बाइक पर सवार 14 सामाजिक तत्वों ने मेरे पर जानलेवा हमला कर दिया,जिसमें मेरे पैर,हाथ,माथे पर चोट लगी है।अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा कि अभी तक तुमने टेंडर मैनेज नहीं किया,वापस नहीं लिया,इसमें जल्दी कर लो नहीं तो जान गंवानी पड़ेगी।
सदर एसडीपीओ,महताब आलम ने कहा है कि मामला मेरे संज्ञान में आ गया है, प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई होगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025