शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिले के एक युवक रोटी रोजी कमाने के चक्कर में कर्नाटक के एक कंपनी में मजदूरी का काम करता था,वह 3 महीना पहले ही घर से गया था। मृतक की पहचान,भागहां थाना क्षेत्र के नगरदेही गांव के चोकट राउत का 25 वर्षीय पुत्र, रियाज गद्दी के रूप में की गई है। वह कंपनी के तीन मंजिला इमारत पर एक पाइप के बिल्डिंग कर रहा था,इसी दौरान वेल्डिंग वाला पाइप उस के सर पर गिरने के कारण गहरी चोट लगने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। वह कर्नाटक के रायबाग के अलपोर्टेक इंजीनियरिंग कंपनी में मजदूर का काम करता था।
कर्नाटक पुलिस ने उसके शव को चिखपोड़ीअस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन कर्नाटक के रायबाग में पहुंचकर शव को प्राप्त कर घर चले आए, इसके बाद शो का कफन दफन भी हो गया इस सूचना के मिलते ही परिजनों एवं ग्रामीणों में मैथानी सन्नाटा छा गया दूर दराज के ग्रामीण शव को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा कर दी। मृतक की पत्नी, सैमुल खातून,मां सुखिया खातून तथा अन्य परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी,उसकी पत्नी को 4 माह का लड़की भी है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025