शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
पुलिस ने बथना व बिरवां के बीचअवस्थित डबरा सरेह से एक 30 वर्षीयअज्ञात युवक का शव बोरा में भरा हुआ बरामद किया।युवक के गर्दन पर नुकीले हथियार का गहरा जख्म दिखायी दिया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया भेजा।घटनास्थल से लौटने के उपरांत इंस्पेक्टर सह प्रभारी, अभय कुमार ने संवाददाता को बताया कि युवक के शरीर को देखने पर उसके गर्दन का जख्म देखने से ऐसा लगता है कि या तो गोली मारकर हत्या की गयी है या किसी नुकीले धारदार हथियार से गोद कर बड़ी बेदर्दी के साथ हत्या की गयी है। संवाददाता को इस घटना की जानकारी हल्का चौकीदार से मिली है। चौकीदार ने बताया कि
शव को प्लास्टिक के सफेद बोरा में सिर की तरफ से कसकर बांधककर रखा गया था। शव को देखने परअंदेशा लगाया जा सकता है कि घटना दो से तीन दिन पूर्व की लगती है।पानी वाले गड्ढा में फेकने से शव फूल गया,जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। शव बथना और बिरवां का बॉर्डर इलाका डबरा सरेह के वार्ड 10 में पड़ता है।इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी,साथ ही मातमी सन्नाटा छा गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025