रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
सशस्त्र सीमा बल बीबीपेसरा 29वीं वाहिनी एवं बाराचट्टी थाना की पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है।इस दौरान पुलिस को अवैध हथियारों के साथ तीन अपराधियों को हिरासत में लिया है।इनके पास से एक देशी राइफल, एक देसी कार्बाइन एवं दो कारतूस बरामद किया गया है। इस आशय की पुष्टि करते हुए सशस्त्र सीमा बल बीबीपेसरा 29वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट रवि कुमार एवं बाराचट्टी थाना के थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि बीते रात गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नकटैया गांव में चंद अपराधी अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना के अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के पश्चात कमांडेंट एच.के. गुप्ता के निगरानी में गठित टीम के द्वारा उक्त गांव में छापेमारी की योजना बनाई गई।इस दौरान तीन घरों की घेराबंदी कर तलाशी ली गई जहां से जागेश्वर भोक्ता (26 वर्ष), तारकेश्वर भोक्ता (19 साल) तथा पप्पू कुमार (19 साल) को गिरफ्तार किया गया तथा इनमें जागेश्वर भोक्ता के घर से 315 बोर की एक देशी राइफल, एक देसी करवाईन तथा 8 एमएम की दो कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के बाद इलाके में कोई बड़ी घटना टल गई है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025