Tranding

पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जन पंचायत अभियान में हजारों मतदाताओं की जन समस्याएं सुनी।

बिजली की आंख मिचौली एवं अघोषित बिजली कटौती से जनता बेहाल।

गलियों में नालियां बज बजा रही हैं तथा हजारों टन कूड़े के ढेर लगे सफाई पर ध्यान नहीं।

दवाओं के मूल्य में वृद्धि से गरीबों को इलाज कराना दूभर।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के आह्वान पर आज 9 अगस्त समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में आज 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर महानगर की गोविंद नगर आर्य नगर सीसामऊ किदवई नगर कैंट विधानसभा क्षेत्र में जन पंचायत करके जनता की समस्याओं का आकंलन किया गया तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विशिष्ट कार्यों को जनता को बताया तथा समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने सरस्वती विद्या मंदिर दामोदर नगर विवेकानंद विहार केशव नगर दिन में लाजपत नगर, ग्वालटोली अहिराना, लकड़ मंडी चौराहा सीसामऊ, बाबूपुरवा बगाई सरदार पटेल स्कूल के पास बजे अजमेरी चौराहा सुजानगंज कैनाल पटरी दलेल पुरवा फेथफुलगंज में जन पंचायत को संबोधित किया तथा जनता की समस्याओं को सुनकर आकंलन तथा समीक्षा की गई!उक्त अवसर पर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर में बिजली की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है बिजली की अघोषित कटौती एवं आंख मिचौली से जनता बेहाल है गलियों में नालियां बजबजा रही हैं तथा हजारों टन कुडे़ के ढेर लगे हैं सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है रोजमर्रा जीवन में शुगर बीपी तथा टीवी बुखार हृदय रोग कैंसर की दावों के दाम बढ़ जाने से गरीबों को इलाज कराना दूभर हो रहा है

 समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा का जन पंचायत कार्यक्रम बगाही सरदार पटेल स्कूल के पास संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष इखलाक मिर्जा ने की मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष फजल महमूद रहे जन पंचायत में प्रमुख रूप से शैलेंद्र यादव मिंटू राहुल यादव शमशाद खान अंसार अहमद हांडा इकराम अंसारी राजू सरदार सहज प्रीत सिंह चंकी गुप्ता सौरभ जैन मोहम्मद इमरान प्यारे मोहम्मद आक़िल गुड्डू नुसरत अली केके मिश्रा सुलेखा यादव सुनील यादव अरशद दद्दा मोहम्मद अरमान खान रिंकू केसरवानी राकेश दीक्षित इम्तियाज मदनी सारिक सिद्दीकी मोहम्मद शाहनवाज अशफाक मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
62

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025