शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
आरक्षण नही तो गठबन्धन नही,इसके साथ आरक्षण नही तो वोट नही के विचारधारा को साथ लेकर, विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीयअध्य्क्ष, मुकेश सहनी ने माधोपुर में कार्यकर्ताओ से रायसुमारी की इसअवसर पर उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा किअगर उनकी पार्टी को आरक्षण नही मिली तो उनके समर्थक वोट का बहिष्कार करेंगे।इन्होंने 15 मिनट तक क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ से रायसुमारी कराई।इसके बाद उनका काफिला बेतिया होते हुए नौतन के लिये कूच किया।माधोपुर में उनके समर्थकों ने उनका भरपूर स्वागत किया।उन्हें फूल मालाओं से लाद कर जयकारा किया।इसअवसर पर समर्थको में जितेंद्र सहनी, तारकेश्वर सहनी,रामेश्वर सहनी,चंदन निषादआदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025