शव को पहचान करने में जुटी है मुफस्सिल थाने की पुलिस।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले की मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति के शव को बरामद किया। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस शव को पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल को भेज दिया गया है।मानपुर रेलवे स्टेशन के बंधुआ एवं रसलपुर रेलवे गुमटी के बीचो बीच रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का कटा हुआ शव रेलवे कर्मचारी ने पड़ा देखा। जिसके बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस पहुंची और छानबीन करते हुए शव को बरामद कर पहचान कराने का प्रयास किया। बाद में पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल को भेजा गया।
मामले को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने कहा कि बंधुआ एवं रसलपुर के बीच एक अज्ञात व्यक्ति शव सोमवार की देर रात बरामद किया गया था। जिसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया था। शव की पहचान नहीं हो सकी है शव का पोस्टमार्टम कराकर 72 घंटे तक मगध मेडिकल के मर्चरी वार्ड में रखा जाएगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025