शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने नकली कीटनाशी बनाने वाली दंपत्ति को रैपर, कीटनाशी दवा बनाने वाली आवश्यक सामान के साथ गिरफ्तार करके इसका भंडाफोड़ किया है।यह करवाई एस पी के निर्देश पर,ही टीम गठित कर मुफस्सिलथाना प्रभारी,राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में छापेमारी की गई,इन्होंने संवाददाता को बताया कि राजस्थान की उदयपुर की एक कंपनी पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कीटनाशक दवा का नकली समान मनसाटोला स्थित एक घर में बनाई जा रही थी,पुलिस ने इस घर पर छापेमारी करके नकली कीटनाशक बनाने वाली 9 कार्टून रैपर,कीटनाशी दवा बनाने वाली आवश्यक सामान को पकड़कर जब्त किया है। संवाददाता को कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर, नानूराम ने बताया कि मैं 4 महीना पूर्व बेतिया मार्केट में घूम कर,सर्वे करके देखा था कि बेतिया के बाजार में कंपनी का डुप्लीकेट कीटनाशक दवा बेचा जा रहा था,इसके बाद मैंने 26 जुलाई को बेतिया एसपी से संपर्क कर इसकी तलाशी लेने,छापेमारी करने का आग्रह किया था,जिसपर बेतिया एसपी ने मुफस्सिल थाना के थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर छापेमारी करने का आदेश दिया था।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025