शोक में डूबा पूरा इलाका।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया(बिहार)।गया संसदीय क्षेत्र से जदयू के सांसद विजय मांझी के बड़े पुत्र राजेश कुमार की मौत बीते रात ब्रेन हेम्ब्रेज करने से आईजीआईएमएस अस्पताल पटना में हो गया है। मौत की खबर सुनकर समूचे जिले में शोक की लहर छा गई है।आज प्रातः नौ बजे मृतक राजेश कुमार का सब पैतृक आवास बाराचट्टी पहुंचा जहां भारी संख्या में जुटे लोगों के बीच गमगीन माहौल कायम रहा। गौरतलब है कि सांसद विजय मांझी के बड़े पुत्र राजेश बीते बुधवार को अपने बाथरूम में गिर जाने के कारण मस्तिष्क में काफी चोट आई थी जिसे तत्काल आईजीआईएमएस अस्पताल रेफर किया गया था।जहां चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद नहीं बचाया जा सका। बीते रात करीब दो बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मृतक राजेश कुमार अपने पीछे मां देवरानी देवी (प्रखंड प्रमुख बाराचट्टी), दो भाई, पत्नी, 4 बेटियां व एक पुत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। सांसद पुत्र के निधन पर जिले के अनेक लोगों ने गहरा दुख जताया है और कहा है कि वे एक सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं तथा इनके निधन से संगठन को काफी क्षति हुई है। शोक प्रकट करने वालों में सहकारिता मंत्री डां.सुरेंद्र यादव ,कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन, स्थानीय विधायिका ज्योति मांझी, गुरुआ विधायक विनय यादव, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी अनिल रमन के अलावे जदयू के नगरअध्यक्ष राजू बरनवाल, जिला महासचिव राजेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद मेहता, पूर्व अध्यक्ष व मुखिया विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद, राजद के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव यादव, राजकुमार यादव, जिला महासचिव बढ़न यादव समेत विभिन्न प्रखंडों के जिला परिषद सदस्य आदि शामिल है। आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार बाराचट्टी स्थित गोखुला नदी के तट पर किया गया ।जहां 5 वर्षीय इकलौते पुत्र ने मुखाग्नि दी वही अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या आए विभिन्न राजनीतिज्ञों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों ने गमगीन माहौल में नम आंखों से अंतिम विदाई दी
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025