हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
आगामी 2024 चुनाव लोकसभा की तैयारियों को लेकर आर्यनगर विधानसभा का पद वितरण एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक विधानसभा अध्यक्ष मो. सारिया के नेतृत्व में गरीब नवाज गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि मेयर का चुनाव हारने के बाद भी जनता के हितों के लिए संघर्ष जारी है शहर में जलभराव हो या सब्जियों के बढ़ते दाम कड़ी धूप में विरोध प्रदर्शन किया गया उत्तर प्रदेश के किसी भी कोने में चले जाएं कानपुर का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है जनता यह कहती है कि कानपुर में संघर्ष जारी है अखिलेश यादव सिपाही कभी हार मानने वाले नहीं हैं सामने वाले को हराकर ही दम लेते हैं! कार्यक्रम का संचालन एहसास बॉबी नहीं किया!
आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई एवं नगर अध्यक्ष फजल महमूद, सरताज अनवर, कुतुबुद्दीन मंसूरी, नीरज सिंह, वरूण मिश्रा, बंटी सेंगर, मिंटू यादव, नंदलाल जायसवाल, यूनूस बदले, पार्षद रजत बाजपेई, सुशील तिवारी,फैजान रहमान, हरिओम पांडे, अनवर अली, मो. अली युवा नेता हाजी जिया, चंकी गुप्ता ,सुरभित जायसवाल, जाने हसन, रामू कुशवाहा,जावेद जमील,निशांत गुप्ता, विक्की जायसवाल,रियाज अहमद राजू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025