हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
सीसामऊ विधानसभा के हिना मैरिज हाल में जोनल, सेक्टर एवं वार्ड अध्यक्षो की कमेटी घोषित की गई!जिसमें सीसामऊ विधानसभा के अध्यक्ष आसिफ कादरी एवं वरूण जायसवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया!2024 आगामी लोकसभा चुनाव की चर्चा भी हुई नगर अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने पदाधिकारियों को मनोनीत करके उनका हौसला बढ़ाया अपने बूथ को मजबूत करने के लिए रणनीति भी बनाई!कार्यक्रम में मौजूद
सीसामऊ विधानसभा प्रभारी सरताज अनवर, नगर अध्यक्ष हाजी फ़ज़ल महमूद, विधायक अमिताभ बाजपेई,नगर उपाध्यक्ष मिंटू यादव,नगर उपाध्यक्ष हाजी अयूब,पार्षद लियाकत अली, पार्षद इशरत अली,सिराज हुसैन,फैंज अंसारी,खालिद अंसारी, वरूण मिश्रा, दानिश मोईन मुख्य रूप से मौजूद रहे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025