शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बनुछपर ओ पी की रहने वाली पत्रकार सुभाष झा की पुत्री शिवांगी जापान का शैक्षणिक भ्रमण पूरा कर वापस लौट घर लौट आई है शिवांगी छात्र-छात्राओं के जिस दल के साथ जापान गई थी उसमें पूरे भारत से चयनित केंद्रीय विद्यालय संगठन के 25 छात्र शामिल थे वह देहरादून के केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत है। जापान यात्रा के दौरान शिवांगी समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने ओसाका विश्वविद्यालय के रिकेन सिस्टम फॉर बायोसिस्टम डाईनेमिकस रिसर्च होरिकावा हाई स्कूल कोयोटो,कंसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट,स्काई म्यूजियम,प्लांट फैक्ट्री कियोमेज -डेरा टेंपल सहित संस्कृति विज्ञान व उद्योग से जुड़े दर्जनभर संस्थानों का भ्रमण किया। यात्रा से लौटने पर अत्यंत उत्साहित शिवांगी ने संवाददाता को बताया कि हमें अभी काफी कुछ और सीखने की जरूरत है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025