Tranding

पीजीएटी में 24 से खुलेगी दाखिले की खिड़की।

सलमान अहमद

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 में पीजीएटी में दाखिले का आगाज 24 जुलाई से होगा। इविवि से संबद्ध केपी ट्रेनिंग कॉलेज ने बीएड में प्रवेश के लिए कटऑफ मंगलवार को जारी कर दिया है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अंजना श्रीवास्तव के अनुसार कला वर्ग में 140 या इससे अधिक अंक पाने वाले किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों की 24 जुलाई को सुबह 11 से दो बजे के बीच काउंसिलिंग होगी।

विज्ञान में सभी वर्ग के 137 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को 25 जुलाई को बुलाया गया है। कला ओबीसी वर्ग में 129 या इससे अधिक अंक वालों को 26 को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। कला में एससी 118 या इससे अधिक, एसटी सभी व ईडब्ल्यूएस के 130 या इससे अधिक अंक वालों को 27 को बुलाया गया है। विज्ञान में एससी वर्ग के 110, एसटी सभी और ईडब्ल्यूएस के 130 या इससे अधिक अंक पाने वालों को 28 को बुलाया गया है। कर्मचारी कोटे के सभी अभ्यर्थियों को 31 जुलाई को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।सीयूईटी-स्नातक का परिणाम जारी होने के बाद इविवि में पंजीकरण प्रक्रिया रफ्तार पकड़ चुकी है। 12 जुलाई से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुरू ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख 28 जुलाई है। अब तक 20 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। इविवि प्रशासन अगस्त के दूसरे सप्ताह से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर सकता है। इविवि की कोर कमेटी प्रवेश शुरू करने की तिथि को लेकर जल्द निर्णय लेगी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण इस लिंक https://aucuetug2023.cbtexam.in के जरिए हो रहा है। सीयूईटी का परिणाम घोषित होने से पहले पंजीकरण की रफ्तारी काफी धीमी थी पर 15 जुलाई को सीयूईटी का परिणाम जारी होने के बाद इसमें तेजी आई। मंगलवार सुबह नौ बजे तक 17398 पंजीकरण और 10978 उम्मीदवारों ने फीस जमा की थी। नौ घंटे बाद शाम छह बजे पंजीकरण की संख्या 20086 हो गई। वहीं 12937 उम्मीदवारों ने शुल्क जमा कर पंजीकरण सुनिश्चित करा लिया है। उम्मीदवारों को अपना एनटीए आवेदन नंबर, एनटीए रोललंबर, एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट यानी एबीसी आइडी भरनी होगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
59

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025