हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
कानपुर मेयर प्रमिला पांडे के जन्मदिन के पर भाैती मोरंग गिट्टी व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने प्रमिला पांडेय महापौर को उनके निवास पर जाकर शुभ कामनाएं दी और उनके द्वारा कानपुर में जो विकास हो रहा है उसके लिए अन्नू पंडित (अध्यक्ष) भाैती मोरंगगिट्टी व्यापार मण्डल,ने सराहना की इस अवसर पर उनका स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आगे कहा कि साफ सफाई को लेकर शहर का ध्यान रखती हैं पिछले दिनों जूही में जलभराव के कारण पाल समाज के युवक की मृत्यु हो गई थी लेकिन महापौर की सराहना देखिए परिवार एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया, मंडी के प्रमुख लोग मौजूद रहे! राम कृपाल यादव, मायक भईया ईट वाले, शिवम दीक्षित , ललित पाल, अनुराग मिश्र, सुरेन्द्र दिवाकर, आदि लोग मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025