सलमान अहमद
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।
शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 53वां जन्मदिन नफरत को मोहब्बत में बदलने के संकल्प के रूप में मनाया । प्रातः अटाला चौराहा पर शहर अध्यक्ष अरशद अली के नेतृत्व में पार्टीजनों ने केक काटा और मिठाईयाँ बांटी । इस मौके पर पीसीसी सदस्य फुजेल हाशमी ने राहुल गांधी को भारत का भविष्य बताते कहा कि उनके निरंतर अभियान से पीएम मोदी, भाजपा और आरएसएस में घबराहट और बेचैनी है । राहुल द्वारा मोदी को मजबूत और अग्रणी चुनौती देने के कारण साजिश के तहत संसद में अयोग्य ठहराया गया ।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली, पीसीसी सदस्य फुजेल हाशमी, परवेज सिद्दीकी मो हसीन महफूज़ अहमद, तबरेज़ अहमद, जाहिद नेता, गुलाम वारिस, मुख्तार अहमद, मो अकमल, मुस्तकी कुरेशी, आदि मौजूद थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025