रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बांकेबाजार प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सह राजद नेता कौशल वर्मा सोमवार को राजद का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए । सोमवार को पटना में भाजपा प्रदेश कार्यालय सभागार में आयोजित मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मिलन समारोह के मौके पर जिला परिषद सदस्य कौशल वर्मा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के समक्ष अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण किया है।
सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत जिला परिषद सदस्य कौशल वर्मा का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने माला पहनाकर किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कौशल वर्मा ने बताया कि विगत कई वर्षों से राजद के लिए कार्य कर रहा था लेकिन पार्टी में रहते हुए पार्टी के वरीय नेताओं द्वारा नजरअंदाज कर उपेक्षित किया जाता रहा है जिसके कारण राष्ट्रीय जनता दल पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया।
जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के समक्ष सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया हूं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा देशहित और जनहित में कार्य करती है इससे प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुआ । उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास दिलाते हुए कहा कि पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी के विस्तार हेतु निष्ठा पूर्वक से काम करूंगा। वहीं उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के प्रति आभार प्रकट भी किया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025