हफीज अहमद कुरैशी
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
"प्रभु श्री राम को इस देश में बेचकर" 2 सांसदों की पार्टी जनसंघ आज देश और प्रदेश में "राम मंदिर", हिंदुत्व के नाम पर राज्य कर रही है उसके बावजूद कल रिलीज हुई फिल्म "आदि पुरुष" में जिस तरह से भगवान श्रीराम, मां सीता, भक्त बजरंगबली, असुर रावण समेत सभी पात्रों का अपमान किया गया है सभी भगवानों पर एक हंसी-ठिठोली व्यवसायिक फिल्म बनाई गई है। भगवान राम समेत रामायण के सभी वास्तविक किरदारों का मजाक उड़ाया गया है इसके विरोध में सपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर), फिल्म 'आदि पुरुष" के निर्माता, निर्देशक, कलाकारों एवं डायलॉग लेखक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने पहुंचे।कोतवाली परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए सपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने कहा कि फिल्म "आदि पुरुष" ने आम हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया उसके बावजूद भाजपा के जिम्मेदार नेताओं, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने इस फिल्म के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया
जिसके खिलाफ समाजवादी पार्टी को भगवान श्री राम एवं उनके परिवार के सम्मान के लिए आंदोलन को बाध्य होना पड़ा, अगर भाजपा के जिम्मेदार नेताओं, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री द्वारा फिल्म में अंकुश या बैन लगा दिया जाता और अगर बैन या अंकुश नहीं लगा सकते थे, तो, कम से कम ऐसे चित्रण जिनसे हिंदू समाज को एतराज था, ऐसे चित्रों और शब्दों को फिल्म से हटवा देते, लेकिन उसका भी प्रयास भाजपा सरकार ने नहीं किया क्योंकि भाजपा के जिम्मेदार नेता, मंत्री, विधायक, कमीशन खाने,चोरी करने में व्यस्त हैं
पत्रकारों द्वारा पूछने पर कि क्या यह समाजवादी पार्टी का आंदोलन है तो पिंटू ठाकुर ने बताया कि नहीं यह स्वयं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आंदोलन है और समाजवादी पार्टी हमारे साथ है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025