ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
एक मां के लिए उसकी पूरी दुनिया उसके बच्चों के आसपास होती है हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी माताओं की देखभाल करें,उन्हें कभी भी दुखी ना होने दें, एक मां हमेशा अपने बच्चों को प्रेरित करती है उन्हें आगे बढ़ने और जीवन में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करती है, एक मां की खुशी हमेशा उसके बच्चों पर निर्भर करती है उपरोक्त बात विश्व हिंदू सेवा संघ व नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मिडास परिवार के सहयोग से नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत इंटरनेशनल मदर्स डे के परिप्रेक्ष्य में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में नशा मुक्त चैंपियन अवार्ड से सम्मानित होने के बाद अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि एक मां और उसके बच्चे का बंधन बहुत खास होता है हमें अपनी माताओं पर अपने प्यार को बरसाने के लिए मातृ दिवस के रूप में हर दिन को विशेष बनाना चाहिए मां के लिए अपने बच्चों के प्यार और सम्मान से बढ़कर कोई दूसरा उपहार नहीं हो सकता। विश्व हिंदू सेवा संघ के शैलेंद्र पांडे शैलू भैया ने कहा कि मातृ दिवस पर आज की सबसे बड़ी बुराई जो लगभग हर घर को पीड़ा पहुंचा रही है वह है अंत में सभी को हर दिन मातृत्व दिवस मनाने का संकल्प योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025