शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित कालीबाग मोहल्ले में डॉक्टर आर आजम के निवास स्थान पर, सदाकत फाउंडेशन के बैनर तले बच्चों के नामांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व,सराहनीय कार्य किया जा रहा है,जिसमे बच्चों की शिक्षा दीक्षाऔर उनके विकास के प्रति सजगता देखी जा रही है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस फाउंडेशन के बैनर तले बच्चों का नामांकन कार्य किया गया, जिसमें कई बच्चों का नामांकन भी किया गया,साथ में उनको पढ़ने लिखने के लिए किताब, कॉपी,पेंसिल,सलेट इत्यादि शिक्षण सामग्री का भी वितरण किया गया,जिससे शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के बीच कोई कमी ना रह जाए।
विदित हो कि इस फाउंडेशन के अध्यक्ष के रूप में,डॉआरआज़म, सचिव, तनवीरअख्तरअधिवक्ता, कन्वेनर में खलीलरहमान उर्फ लल्लू की देखरेख में इस फाउंडेशन का काम सुचारू रूप से चल रहा है,और अच्छी खासी तादाद में बच्चे तालीम हासिल कर रहे हैं।इस मौके पर प्राचार्य शहाबुद्दीनअहमद केअलावा फाउंडेशन के सदस्य में, अब्दुल्लाह खां,रामदास बैठा, नंदलाल प्रसाद,विजय कश्यप की उपस्थिति सराहनीय रही।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025