प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अब्दुर्रब आज़मी मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिर्कत
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
जमीयत उलेमा शहर कानपुर के कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 14 मई बरोज़ इतवार बाद नमाज़ मग़रिब कार्यालय नगर जमीयत उलेमा जमीयत बिल्डिंग रजबी रोड कानपुर में नगर अध्यक्ष डा. हलीमुल्लाह खां की अध्यक्षता में आयोजित होगी। नगर जमीयत के महासचिव और प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक में हज़रत मौलाना अब्दुर्रब साहब आज़मी अध्यक्ष जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में तशरीफ ला रहे हैं। बैठक में ईद के अवसर पर नमाज़ पढ़ने पर दर्ज हुए मुक़दमें के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विमर्श होगा। मौलाना अब्दुल्लाह ने कहा कि जमीयत के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को बैठक के लिये निमंत्रण भेजा जा चुका है, अगर किसी कारणवश किसी तक निमंत्रण नहीं पहुंच सका हो तो उनसे गुज़ारिश है कि इस ख़बर को ही निमंत्रण समझ कर अपना समय निकाल कर इस महत्वपूर्ण बैठक कार्यकारिणी के सभी लोग उपस्थित होंगे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025