ब्यूरो चीफ़
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
सभी सम्बन्धित अधिकारी तहसील समाधान दिवस में प्राप्त समस्त प्रकार के शिकायतों का समयबद्व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए 7 प्रकरणों में आज ही समाधान दिवस के पश्चात मौके पर अलग अगल तीनों को भेजा गया।
जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में बिल्हौर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान करना शासन की मूल प्राथमिकता है। जिसके आधार पर प्राप्त समस्त प्रकार की शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए!इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिल्हौर रश्मि लम्बा,मुख्य चिकित्साधिकरी डा0 आलोक रंजन , तहसीलदार बिल्हौर समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025