शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय बेतिया मेडिकल कॉलेज के नए सिविल सर्जन,डॉ श्रीकांत दुबे ने एक कड़े आदेश जारी कर पीएचसी अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रभारियों को मुख्यालय छोड़ने के पूर्व सिविल सर्जन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा,यह इसलिए किया गया है कि पीएचसी और स्वास्थ्य केंद्रों के प्रबंध को ठीक किया जा सके। सिविल सर्जन ने संवाददाता को बताया कि बिना अनुमति लिए प्रबंधक,प्रभारी को मुख्यालय छोड़ना पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी,इन लोगों के अनुमति के जानकारी रहने पर इनके स्थान पर किसी दूसरे प्रभारियों या स्वास्थ्य कर्मियों की पदस्थापन करने में आसानी होगी,
इसलिए जरूरी किया गया है कि स्वास्थ्य प्रबंधक और स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी बिना अनुमति के गायब रहते हैं और यहां का मैनेजमेंट रोगियों की देखभाल लगभग नहीं के बराबर हो जाता है। लोगों को हमेशा मुख्यालय से गायब रहने की शिकायत मिल रही थी। कई बार निरीक्षण के दौरान ऐसा पाया गया है कि स्वास्थ्य प्रबंधक और प्रभारी अपनी ड्यूटी से गायब रहते हैं जिसे इलाज के क्रम में कठिनाइयां आती हैं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025