अजमेर खान
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
आम जनमानस के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने गुलरिया थाना क्षेत्र में एक नवसृजित चौकी की स्थापना करने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा मानुष पारीक को नवसृजित चौकी का भूमि पूजन कराने के लिए निर्देशित किया था जिसके अनुपालन में सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा मानुष पारीक ने जंगल डुमरी नम्बर दो में नवसृजित पुलिस चौकी का भूमि पूजन किया।
सहायक पुलिस अधीक्षक/ सीओ चौरीचौरा मानुष पारिक ने बताया की चौकी क्षेत्र में 6 ग्रामसभा के 60 से 70 टोले लगभग चौकी में पड़ेंगे आबादी के हिसाब से यहां चौकी का निर्माण हो रहा है अगल-बगल के ग्राम सभाओं की आम जनमानस को इधर उधर अपनी फरियाद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा नवसृजित नजदीकी पुलिस चौकी पर उन्हें न्याय संगत न्याय मिलेगा।
इस दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय, ग्राम प्रधान सिद्दू पासवान क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025