डॉ. अतीक अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
प्रोजेक्ट प्रकाश के अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद गोरखपुर मुक्त चश्मा लो डिवाइस वितरण विकास भवन सभागार में सीडीओ संजय कुमार मीना बीएसए रमेंद्र सिंह ने श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल नई दिल्ली के सौजन्य से 550 बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों को मुफ्त चश्मा लो डिवाइस वितरण किया। अल्प दृष्टि ऐसी बीमारियां हैं, जो जन्म या उसके कुछ समय बाद होती हैं।लो विजन एड के तहत अल्प दृष्टि के पीड़ितों के आंखों की जांच कर टेलीस्कोपिक चश्मे व अन्य उपकरण दिए गए, ताकि उनके पास जो भी थोड़ी-सी दृष्टि बची है, वह उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके। श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल दिल्ली के डॉक्टरों कहना है कि लो विजन एड से पीड़ित बच्चों को काफी मदद मिलेगी लो विजन मोतियाबिंद, डायबिटीज संबंधी रेटिनोपैथी, ग्लूकोमा और आंखों की चोट से हो सकते हैं। कुछ मानसिक विकार या आनुवांशिक विसंगतियां भी लो विजन की वजह होती हैं। लो विजन एक ऐसी समस्या है, जिसमें देखना मुश्किल हो जाता है। चश्मे, कान्टैक्ट लेंस या किसी अन्य सर्जिकल विधि की मदद से ठीक नहीं किया जा सकता है। लो विजन के मरीजों को परंपरागत चश्मे से दिखाई नहीं देता है। शराब चैरिटी आई हॉस्पिटल दिल्ली के सौजन्य से 550 लो विजन बच्चों को चश्मा अन्य उपकरण फ्री में बांटे गए।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025