Tranding

गोद लिये गाँव में जागरूकता के लिये किया गया प्रयास।

सफलता और जीने के लिये साक्षरता एवं स्वच्छता बेहद जरूरी

मोहम्मद अहमद खान 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

चन्द्रकान्त रमावती देवी आर्य महिला पी०जी० कॉलेज गोरखपुर के बी०ए० विभाग द्वारा महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए ग्राम घुनघुन कोठा, क्षेत्र जंगल कौड़िया, गोरखपुर में एक कार्यक्रम प्रयास का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत बी०ए० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राध्यापिकाओं के द्वारा इस गांव के प्राथमिक विद्यालय का पर्यवेक्षण, ग्राम में साक्षरता एवं स्वच्छता रैली छात्रों में अधिगम संबंधी सामग्री वितरण पाठ्य सहगामी क्रिया-कलाप का प्रदर्शन इत्यादि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा ग्रामीण जनता को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने व सम्पूर्ण स्वच्छता का आहवान किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के इस कार्य की सराहना करते हुए घुनघुन कोठा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य ने कहा कि सफलता और जीने के लिये स्वच्छता एवं साक्षरता बहुत जरूरी है। यह लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हुए सामाजिक विकास का आधार स्तम्ब बन सकती हैं।

इसके पूर्व छात्राध्यापिकाओं द्वारा ग्राम पुनपुन कोठा को प्राथमिक विद्यालय की साफ-सफाई करते हुए यहाँ के बच्चों को स्टेशनरी सामग्री वितरित किया गया। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कहानियाँ, कविता, नाटक के माध्यम से स्वच्छता और साक्षरता हेतु जागरूक किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गाँव में एक रैली भी निकाली गयी जिसमें विभिन्न नारों से ग्रामीण जनता को जागरूक किया जैसे आधी रोटी खायेंगे हम सब पढ़ने जायेंगे। साफ-सफाई से जोड़ो नाता नहीं तो होगा बढ़ा ही घात पढ़ेंगे पढ़ायेंगे साक्षर समाज बनायेंगे। स्वच्छता है एक बड़ा अभियान आप भी दे अपना योगदान। 

इस जागरूकता अभियान में बी०ए० विभागाध्यक्ष डॉ अपर्णा मिश्रा, डॉ० श्री अनन्त पाठक, डॉ० विकास श्रीवास्तव, श्री शैलेन्द्र राव डॉ० सारिका पाण्डेय, सुश्री सुमनलता, श्रीमती वता सिंह, श्रीमती ऋचा दूबे उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
40

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025