ब्यूरो चीफ़ अंजुम शहाब की रिपोर्ट। मुजफ्फरपुर, बिहार।
जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्यों के साथ जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई । उपाध्यक्ष के रूप में वरीय पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहे। सबसे पहले कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर पुनः निर्वाचन प्रक्रिया की गयी जिसमें आपसी सहमति के बाद पुनः पूर्व से चयनित चार सदस्यों को ही कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। समिति के सदस्य श्री धमेन्द्र कुमार ने बताया कि पशु क्रूरता निवारण को लेकर हम सभी सजग और सवेंदनशील है। उनके लिए चारागाह एवं आश्रय स्थल की व्यवस्था की जाए। जिला पदाधिकारी ने समिति सदस्यों से फीडबैक प्राप्त करते हुए कहा कि काफी हर्ष की बात है कि आप सभी इस विषय पर संवेदनशील और जागरूक है। पशु का भी समाज में महत्वपूर्ण योगदान है जीवन सहभागी के रूप में पशु का महत्व है। ऑक्सी टाॅसीन दवाएं यद्यपि प्रतिबंधित है फिर भी कोई इस प्रकार का मामला प्रकाश में आता है तो आप बताए सख्त से सख्त कारवाई की जायेगी। गौशाला मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को निदेश दिया गया है कि पशुओं के लिए हाइड्रोलिक वाहन क्रय करे ताकि उपचार और परिचालन में सहूलियत हो सके। बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025