हफीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
समाज कल्याण सेवा समिति पंजी द्वारा 15 मार्च 2009 से जनपद कानपुर नगर तथा 10 जनवरी 2010 जनपद कानपुर देहात में लावारिस शवों का सम्मान अंतिम संस्कार उनके धर्मानुसार अपने परिजनों की भांति किया जा रहा है । इस दुनिया में हर जन्म लेने वालों के माता-पिता भाई-बहन नाते रिश्तेदार होते हैं किंतु दुर्घटना आदि से अज्ञात स्थान पर मृत्यु होने तथा अपनी पहचान मिटने के कारण वह लावारिस हो जाता है तथा उसके साथ जानवरों से बदतर व्यवहार किया जाता था। कई दिनों के सड़े शवों से नदी तो प्रदूषित होती थी साथ इसमें स्नान करने वाले भी अनेकों बीमारियों से ग्रसित होते थे। लावारिस शवों तथा उनके बिछड़े परिजनों के आत्म शांति के लिए गांधी प्रतिमा फूल बाग कानपुर नगर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में आए हुए आगंतुकों द्वारा मोमबत्ती जलाकर वापस अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई!समिति के सचिव धनीराम पैंथर ने अपने उद्बबोधन में बताया कि दिनांक 14- 03- 2023 तक कानपुर नगर व देहात में 14500 लावारिस शवों व 1750 कोविड ग्रसित शवों का अंतिम संस्कार कराया जा चुका है ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरदार हरविंदर सिंह लार्ड, पंडित रविंद्र शर्मा अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन कानपुर , बलजीत यादव ( पूर्व अध्यक्ष) बार एसोसिएशन कानपुर, पवन गुप्ता मनोज सेंगर,मोहम्मद तौहिद सिद्दीकी, डॉ आदेश यादव, साजिद सर, पास्टर जितेन्द्र सिंह, पास्टर संजीव साइलस, सुनीता बौद्ध, सीमा संखवार, मीना वर्मा, मनीषा पैंथर, निधि शर्मा, नंदनी उपाध्याय, अर्चना गौतम, आर ए गौतम, रमेश बौद्धाचार्य, महावीर कुरील, विजय सागर, विनय सेन, अभिषेक सिंह,अखिलेश राजवंत,रामकुमार कुरील, राजीव शोरी, सुभाष साहू, विधा साहब, सीमाजीत, सी एल जिज्ञासु,डॉ0जे आर बौद्ध, जीतू कैथल, पास्टर अनिल गिलवर्ट, पास्टर सैमसन मसीह, पास्टर पप्पू यादव, पास्टर,रवि, पास्टर हरी सिंह, पास्टर संजय आलविन,पास्टर पप्पू यादव, जीतू कैथल, शाकिर अली उस्मानी, उमेश पैंथर, नरेंद्र,कुमार, प्रकाश हजारिया, चंद्रशेखर बाल्मीकि, अजय वर्मा, विनीत कुमार, जय कठेरिया, परशुराम, चंदन निषाद, सरवन कुमार, मोहम्मद रिजवान, राहुल गौतम, बबलू, सोनू टी स्टाल, मोहम्मद शफीक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025