शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बरसात में शहर को जल जमावमुक्त बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए सिल्ट व कचरे से जाम नालों की गुणवत्तापूर्ण मैनुअल सफाई को अभियान चलाकर पूरा किया जाय।लिबर्टी सिनेमा रोड में द्वारदेवी चौक के समीप नाला उड़ाही कार्य का औचक निरीक्षण करने के बाद सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ और घारी प्रभारी तबरेज आलम को निर्देश दे रहीं थीं। मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद नेहालअहमद से भी नालों के मैनुअल सफाई कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखने काअनुरोध किया। श्सिकारिया ने कहा नाले कूड़ा कचरा डालने से भी लोगों को परहेज करनी चाहिए। पानी का बहाव प्रभावित होने के साथ साफ सफाई व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। उन्होंने सिटी मैनेजर व घारी प्रभारी से कहा कि नाला उड़ाही का कार्य पूरा होने तक अभियान लगातार जारी रखा जाय।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025