डॉ शशि कांत सुमन
मधेपुरा, बिहार।
बिहार में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार लोगों की जिंदगी छीन रही है। मधेपुरा जिले में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 9 लोगो की मौत हो गई है। जबकि पांच व्यक्ति गंभीर से जख्मी हो गया है। जख्मी व्यक्ति की ईलाज की जा रही है। जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। निकलकर सामने आ रही है। बताया जाता है कि मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के घोसाई टावर के निकट सोमवार की अहले सुबह ट्रक और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें ऑटो पर सवार 9 लोगो की मौत हो गई। जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गया । ऑटो में कुल 14 व्यक्ति सवार थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सहरसा जिले के बसनही दुर्गापुर भद्दी से ऑटो से गंगा स्नान के लिए भागलपुर जिले के महादेवा घाट जा रहे थे। इसी दौरान मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के घोसई स्कूल टावर के समीप अज्ञात ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025