ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया, बिहार।
चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च महीने में योजना मद की राशि निकासी पर लगे सभी प्रतिबंध को हटा लिए गए है। वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव,एस सिद्धार्थ ने सभी विभागअध्यक्षों,सभी कोषागार पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे योजना मद हेतु निर्धारित राशि की शत प्रतिशत निकासी की छूट होगी, मगर यह है कि यह राशि तुरंत खर्च हो जानी चाहिए,इसे निकालकर बैंक के दूसरे खाते में नहीं जमा किया जाएगा,इससे पहले फरवरी महीने में योजना मद की 85% राशि की निकासी की छूट दी गई थी, स्थापना एवं प्रतिबद्ध मध्य में शत प्रतिशत निकासी करने की पिछले महीने छूट दी गई थी। नीतीश कुमार के शासन में आने के साथ ही वित्तीय अनुशासन पर जोर दिया गया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025