Tranding

पुलिस उपायुक्त ( पश्चिम )ने थाना पनकी का वार्षिक निरीक्षण कर दिए जरूरी दिशा निर्देश।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

  डीसीपी पश्चिम ने शनिवार को पनकी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस शस्त्रों का निरीक्षण किया साथ ही पुलिसकर्मियों से वार्ता भी की गयी 

     कमिश्नरेट कानपुर थाना पनकी में शनिवार को डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने थाने परिसर का निरीक्षण किया डीसीपी के थाने आगमन पर उन्हें गार्ड द्वारा सलामी दी गई इसके बाद उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्रों का निरीक्षण किया व पुलिसकर्मियों से वार्ता की उनके समक्ष आ रही परेशानियों के बारे में पूछा व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश दिए पुलिसकर्मियों के खानपान की सुविधा उपलब्ध होने की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की और फालवर को वर्दी पहनने का निर्देश दिया थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई को दुरुस्त करने का आदेश दिया 

    पुलिस रेगुलेशन में एक व्यवस्था वार्षिक और अर्द्धवार्षिक निरीक्षण की है इसी क्रम में डीसीपी पश्चिम द्वारा पनकी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया इस दौरान डी.सी.पी.पश्चिम ने पुलिस थाने में अपराध रजिस्टर की समीक्षा की अपराध पर अंकुश व अपराधियों की गिरफ्तारी करने के दिशा निर्देश दिए डीसीपी द्वारा अपने मुआयना मे छोटे अपराधों पर विशेष तौर पर ध्यान आकर्षित किया हवालात,ऑफिस फाइलों का रख रखाव,महिला हेल्प डेस्क आदि को देखा गया थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क जो महिलाओं की सुनवाई के लिए त्वरित कार्रवाई कर रही है डीसीपी पश्चिम ने निरीक्षण कर 

महिला हेल्पडेस्क में तैनात महिला प्रभारी उप निरीक्षक ऋचा शुक्ला व अनामिका से महिला संबंधी अपराध क़ी पूछताछ कर आवश्यकनिर्देश दिए गए थाने का मुआयना होने के उपरांत वृक्षारोपण किया गया जहां डीसीपी पश्चिम विजय ढुल व एसीपी पनकी निशांक शर्मा द्वारा थाना परिसर की हरियाली के लिए दो फलदार वृक्ष का पौधा रोपण किया गया । क्षेत्रीय संस्थानों के संभ्रांत लोगों व व्यापारियों के साथ बैठक की गई इस बैठक का प्रमुख उद्देश होली पर्व व शब ए बरात पर अपने सुझाव देने एवं शिकायतों पर बातचीत करना था । बैठक के दौरान लोगों द्वारा अपने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्या का निराकरण कराने का अनुरोध किया गया । ट्रांसपोर्ट qबृजेश सिंह द्वारा वाहनों के नाजायज चलाने का जिक्र किया गया वही 660 मेगावाट विद्युत परियोजना के अंतर्गत अतुल राय द्वारा परिसर मे चोरी की सुरक्षा को लेकर ध्यान आकर्षित कराया गया । इसके अलावा इंडियन आयल ,फर्टिलाइजर,एवं क्षेत्रीय समस्या पर चर्चा की गई। यातायात एवं आवागमन को सुगम बनाने के लिए भारी वाहनों का प्रवेश निश्चित सड़क मार्ग से डायवर्ट कराने का अनुरोध किया गया । इसी दौरान लोगों द्वारा डीसीपी पश्चिम को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया ।


     इस मौके पर थाना प्रभारी विक्रम सिंह,थाना प्रभारी सचेंडी शैलेंद्र सिंह ,थाना अध्यक्ष अरमापुर प्रेमचंद कनौजिया, प्रभारी निरीक्षक प्रथम उदयवीर सिंह चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी पनकी धाम मनोज कुमार दीक्षित के अलावा समस्त उपनिरीक्षक एवं थाना पुलिस बल मौजूद रहा

Karunakar Ram Tripathi
80

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025