कानपुर, नगर, उत्तर प्रदेश।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई. गोष्ठी के दौरान माह में घटित अपराधों, लम्बित शिकायतों, लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। एवं बिना जमानती वारंट सम्मन यथासमय निस्तारण जुआ, अवैध मदिरा की बिक्री, भूमाफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को यथोचित एवं प्रभावी निर्देश दिये गये है। मूलरूप से आगामी त्यौहार होली एवं शब-ए- बारात पर्वो को दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने व सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराकर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही पश्चिम जोन में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसका पूरा ध्यान समस्त थानाध्यक्षों को रखने को कहा गया । इसके अतिरिक्त लूटपाट, हत्या सहित सभी गंभीर अपराधों की समीक्षा व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
बताया गया कि थानाध्यक्षों को सक्रिय होकर रात में अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण सील रहकर रोको-टोको अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर समस्त सहायक पुलिस आयुक्त एवं समस्त थाना प्रभारी (पश्चिम जोन) उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025