Tranding

कुम्हार समागम एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य - अनिल कुमार प्रजापति

संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश।

सर्व विदित है कि कृष्णा लान नौसढ़ चौराहा गोरखपुर उत्तर प्रदेश में 18 मार्च को समाज के बिभिन्न धड़ों के जिम्मेदारों एवं जागरूक समाजसेवियों के बीच आपसी सामंजस्य एवं तालमेल बिठाने के लिहाज से चिंतन शिविर एवं 19 मार्च को कार्यकर्ता समागम सम्मेलन/ होली मिलन का आयोजन सुनिश्चित है। यह सम्मेलन पुर्ण रुप से अराजनैतिक एवं सिर्फ और सिर्फ समाजोत्थान के दृष्टिकोण से जनहित में आयोजित है जिसका वास्ता सरोकार किसी भी राजनैतिक दल से नहीं बल्कि समस्त कुम्हार वंश से है। सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रत्येक सदस्य निजी विचारधारा एवं दलगत भावना से ऊपर उठकर मात्र समाज हित/सामाजिक एकीकरण के संबंध में सामूहिक विकास की धारणा से अपना अपना मंतव्य रखेंगे क्योंकि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिभिन्न उपजातियों/सामाजिक संगठनों/राजनैतिक धड़ों में बंटे असंगठित समाज को सर्वसम्मति के आधार पर एक अनुशासित मंच पर लाकर अन्य संगठित वर्गों की भांति महाशक्ति का निर्माण करना है ताकि समाज को उसके हक अधिकार मान सम्मान न्याय आदि के लिए किसी के सामने गिड़गिड़ाना न पड़े बल्कि आवश्यकतानुसार स्वत: निर्णय लेकर समाज हित की दिशा में कदम उठाने की स्वतंत्रता रहे।

अपवाद को देखते हुए कार्यक्रम में किसी प्रकार की चंदा वसूली नहीं बल्कि सक्षम लोगों के स्वेच्छा से दिए गए सहयोग पर आयोजक मंडल का व्यवस्था प्रबंधन निर्भर है। बेशक प्रबंधन समिति द्वारा अतिथियों के सुगमता को देखते हुए कृष्ना लान दो दिन के लिए पुरा बुक हैं किन्तु कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक समाजसेवी को स्वयं में व्यवस्थित रहना होगा। चूंकि यह कार्यकर्ता समागम सम्मेलन कुम्हार वंशीयो के लिए राजनीति से परे सामाजिक एकीकरण हेतु निस्वार्थ भाव से समाज हित में आयोजित है और आर्थिक कमजोरी के चलते शोशल मिडिया ही इसके प्रचार प्रसार का प्रमुख माध्यम है इस नाते संख्या का अनुमान लगाया नहीं जा सकता बल्कि मौका वारदात तय करेगा कि निस्वार्थ भाव से समाज हित चाहने वालों की संख्या कितनी जुटी और उनमें सहमति कैसे बनती है। अतः सभी जागरूक समाज बंधुओं से अपील है कि भारत/नेपाल स्तर पर हो रहे इस धर्म समागम को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग करें तथा मौके पर उपस्थित होकर इस महायज्ञ में अपनी भरसक आहुति देते हुए कुम्हार वंश के इतिहास के नये अध्याय में अपना योगदान प्रस्तुत करें।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
65

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025