ब्यूरो चीफ़ विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत गोही गांव में शुक्रवार को सेना के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह से ही आस पास के ग्रामीण महिला व पुरुष अपने विभिन्न बीमारियों का इलाज कराने के लिए शिविर में आए और अपना बीमारी का इलाज कराकर संबंधित डॉक्टर से दवाइयां भी लिया । ग्रामीणों ने बताया की सेना का ये पहल बहुत ही सराहनीय है। खासकर महिला भी इस शिविर से लाभान्वित हो रहे है जिनके लिए अलग महिला डॉक्टर की व्यवस्था की गई है। साथ ही खाने पीने की भी उत्तम प्रबंध किया गया है ।जिसके लिए सेना के अधिकारियों को धन्यवाद प्रकट किया ।मौके पर उपस्थित रहे पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि तिलेश्वर सिंह ने मीडिया से बात करते हु कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में सेना का पहल बहुत ही सराहनीय है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025