ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बनुछापर ओ पी में एक जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच में जबरदस्त मारपीट हुई, जिसमें धर्मेंद्र प्रसाद यादव और उनकी पत्नी को रिश्तेदारों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाअध्यक्ष,राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि धर्मेंद्र प्रसाद यादव ने अपने बड़े भाई केदार यादव समेत 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। नामजद लोगों में हजारी यादव,राजेंद्र प्रसाद यादव, नगीना प्रसाद यादव,सुखदेव यादव समेत अन्य अभियुक्त शामिल हैं। प्राथमिकी में धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वह अपने भूमि पर बाउंड्री का काम करा रहे थे,तभीअचानक उनके भाई अपने परिवारजनों के साथ हरवे हथियार से लैस होकरआए,साथ में मिलकर हमको और हमारी पत्नी,इंद्रा देवी को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025