ललित कुमार सिंह
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
सीआरसी गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह की शुरुआत हो गई। बता दें भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार 1 से 8 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में आज इस वर्ष की थीम *डिजिट आल-लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी* को ध्यान में रखकर महिला और मानसिक स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभागार भवन में बड़ी संख्या में महिलाएं और सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अंतर्गत परिवार में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि महिला परिवार की धुरी है जिसका हर संभव सशक्तीकरण आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण 1800 599 00 19 पर भी विस्तार से उपस्थित जनों को जागरूक किया ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025