आपसी सहयोग बन्धुत्व एवं भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाये त्योहार- सीओ केन्ट योगेन्द्र सिंह
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना रामगढ़ताल के आजादनगर चौकी पर सीओ केंट योगेन्द्र सिंह ,एसओ रामगढ़ताल सुधीर सिंह,आजाद नगर चौकी इंचार्ज पुरुषोत्तम आनंद सिंह की अध्यक्षता में होली त्योहार एवं शबे-बारात को आपसी भाई-चारे, शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के दृष्टिगत एक मीटिंग हुई।
रामगढ़ताल थाना के क्षेत्र मे शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्योहारों को आपसी ताल-मेल से भाई-चारें के साथ मनाने व अश्लील गाना न बजाने का अपील किया।
बैठक में सीओ केंट योगेन्द्र सिंह ने उपस्थित आयोजक/ संभ्रांत गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से क्षेत्रवासियों को होली एवं शबे-बारात के त्योहारों को शंातिपूर्ण एवं आपसी समन्वयता के साथ मानने की अपील करते हुए कहा कि चूंकि होली एवं शबे-बारात का त्योहार सामान्य तौर पर अलग-अलग समुदायों के श्रद्धा और परम्परा से जुड़ा है, इसलिए सभी लोग एक दूसरें की भावनाओं का आदर एवं सम्मान करते हुए अपने-अपने परम्परागत हिसाब से त्योहारो को मनाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आपसी भाई-चारें और सौहार्द के वातावरण में व्यवधान पैदा करने की कोशिक करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर रामगढ़ताल थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम एवं क्षेत्र के सम्मानित लोग एवं सम्भ्रान्त नागरिक सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025