हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर दक्षिण एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी इकाई के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय कचहरी पर गैस सिलेंडर के दामों में ₹50 की वृद्धि के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया गया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से ए सी एम 3 बृज किशोर को दिया गया, प्रदर्शन के अंतर्गत मेस्टन रोड से महंगाई विरोधी मार्च निकाला गया जिसमें सभी कांग्रेस जन हाथों में एलपीजी गैस सिलेंडर युक्त फोटो तथा पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद के नारे से लिखी हुई तख्तियां लेकर निकले और होली के पर्व पर हुई मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया
जिसमें शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि आज सरकार पूरी तरह बेलगाम हो गई है 2014 में यूपीए सरकार में ₹400 मैं मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर दिन प्रतिदिन मूल्यवृद्धि के अंतर्गत आज 1100 रुपए तक पहुंच गया केंद्र सरकार एक आदमी को विश्व का सबसे धनी व्यक्ति बनाने की जीत को पूरा करने के लिए आम आदमी की आमदनी पर डकैती डाल रही है दक्षिण अध्यक्ष हरिकिशन भारती ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को आम जनता पर जुल्म करने वाली सरकार बताते हुए आम जनता से आह्वान किया इस महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी के इस जन आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सत्ता के नशे में धुत सरकार को होश में लाने का काम करें तथा आने वाले आगामी दिनों में बेरोजगारी के विरोध में आंदोलन लगातार चलता रहेगा जिसमें प्रदर्शन और रैली आयोजित की जाएंगी l ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जेपी पाल शंकर दत्त मिश्रा दिलीप शुक्ला कमल जायसवाल लल्लन अवस्थी हाजी इम्तियाज रईस जियाउर रहमान हरीश गुप्ता शकील मंसूरी रईस अख्तर जावेद जमील उस्मानी आज भारी संख्या में कांग्रेश जन उपस्थित रहे l
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025