डिजिटल लेनदेन में बरते सावधानी: थानाध्यक्ष
ब्यूरो चीफ़ विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत शोभ बाजार में साइबर क्राइम से सुरक्षा सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
। स्थानीय रोही पंचायत के मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बाराचट्टी के थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने कहा कि इस डिजिटल युग में साइबर जालसाजों के विभिन्न तरीकों से सावधान रहने की जरूरत है। साइबर जालसाज सामान खरीदने व बेचने के नाम पर आम लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। फर्जी मोबाइल नंबर से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर कॉल कर गूगल अथवा पे फोन के माध्यम से लेनदेन करने को कहा जाता है और प्रलोभन में फंसकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई लूटा जाता है। उन्होनें साइबर क्राइम से सुरक्षा के विभिन्न टिप्स बताते हुए कहा कि क्यू-आर को कभी भी क्लिक ना करें।इस मौके पर मौजूद अन्य प्रतिनिधियों में विधायक प्रतिनिधि रामविलास शर्मा, पंचायत समिति सदस्य शिवनाथ पासवान, मुखिया प्रतिनिधि विनोद मांझी, संजय प्रसाद, मुखिया छोटू दास, जदयू के उमेश कुशवाहा ,राजेंद्र प्रसाद ,हरेंद्र प्रताप, आलोप सिंह चंद्रवंशी ,रामकिशन प्रसाद वर्मा, सरपंच विजय पासवान ,दीपक कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025