शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिले के सभी नगर थाना क्षेत्र के एक लड़की दुल्हन बनने से पहले ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई। इस घटना से पूरे घर के लोग सदमे में है। फरार लड़की की शाम में बरात आने वाली थी, हालांकि वह दोपहर में ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई, तो वहीं इस घटना के बाद लड़की के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही 9 लोगों पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया है। इधर आरोपी पक्ष के परिवार के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। इस घटना के संबंध में संवाददाता को स्थानीय लोगों से पता चल रहा है कि 26 फरवरी लड़की के बारात आने वाली थी,शादी के दिन ही लड़की परिजनों को चकमा देकरअपने प्रेमी के संग फरार हो गई,परिजनों ने उसकी खोजबीन की,जब कहीं अता पता नहीं चला तो संबंधित थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई। इस घटना के बाद लड़के पक्ष को बरात लाने के लिए मना कर दिया गया।इस बात को लेकर गांव में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। लड़की के परिजन शादी में दूल्हा पक्ष को गिफ्ट के रूप में कपड़ा,मोटरसाइकिल दे चुके हैं,शादी को लेकर दोनों परिवार में काफी उत्साह था। तैयारियां भी जमकर हुई थी, खाना-पीना की व्यवस्था भी की गई थी,लेकिन इस घटना से दोनों परिवार के लोग काफी मायूस है। थानाअध्यक्ष,अमित कुमार ने संवाददाता को बताया कि मामले में पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है,जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025